Latest News

कैबिनेट मंत्री सकलेचा की पहल पर सरवानिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार 25 सितम्बर को

बबलू माली September 24, 2021, 3:53 pm Technology

सरवानिया महाराज। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की पहल पर सरवानिया मोरवन भाजपा मंडल के मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली के तत्वाधान में नगर के सदर बाजार स्थित चारभुजा मंदिर के समीप जैन स्थानक परिसर में 25 सितंबर शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शरीर की सभी प्रकार की बीमारियों की निशुल्क जांच उपस्थित उच्च स्वास्थ्य अधिकारी की निगरानी में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच मशीन द्वारा की जाएगी। उक्त स्वास्थ शिविर की जानकारी भाजपा मंडल कार्यालय मंत्री अजय कांठेड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत के सपनों को साकार बनाने के लिए प्रदेश की पहली जावद विधानसभा के संपूर्ण विकास खंड के प्रत्येक नगर में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जीविता हेल्थ केयर कंपनी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है जिससे 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को ईसीजी कोलेस्ट्रॉल किडनी लिवर एवं ऑटो एनालाइजर मशीन द्वारा रक्त की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है इस निशुल्क जांच शिविर मेंभारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी नगर वासियों को ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिविर में पहुंच कर अपने शरीर की निशुल्क जांचे करवाने की अपील की।

Related Post