Latest News

दो साल बाद तैराकी स्पर्धा में नीमच दिखायेगा अपना जलवा, भोपाल में होनी है राज्य स्तरीय प्रायियोगिता

Neemuch Headlines September 23, 2021, 9:50 pm Technology

नीमच। कॅरोनाकाल के निराशाजनक समय को पिछे छोड़ते हुए 2 साल बाद एक बार फिर नए जोश और ऊर्जा के साथ नीमच के तैराक भोपाल में आयोजित होने वाली दि. 24 से 27 सितंबर तक राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाने आज होंगे रवाना । जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में तैराकी टीम के अलावा पहली बार वॉटर पोलो टीम भी दिखाएगी अपना जलवा । संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया की पिछले 2 साल से पूल बंद थे ऐसी परिस्थतियों में 30 तैराकों की टीम घट कर 15 हो गई मगर समय फिर लौटेगा इस उम्मीद से खिलाड़ी अपना बेस्ट देने को तैयार है ।24 तारीख को सब जूनियर ( 9 साल से 11 साल तक के ) खिलाड़ियों का दल आज होगा रवाना । कल जूनियर खिलाड़ी ( 12 से 17 वर्ष ) के 25 और 26 सितम्बर तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए होंगे रवाना इसी तरह सीनियर और वॉटरपोलो टीम 25 तारीख को रवाना होंगे जिनकी प्रायियोगिता 27 सितम्बर को होनी है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में प्रथम बार जाने वाले खिलाड़ी स्तुति अग्रवाल पिता डॉ मनीष चमड़िया एवं अस्मी पिता मयंक कटारिया के अलावा स्टार प्लेयर नानक मूलचंदानी , सिद्धान्त सिंह जादौन, कनक श्री धारवाल , अनुष्का श्रीवास्तव , प्रतीक सिंह भारद्वाज , निलेश घावरी , रोहित अहीर , समीर सिंह जादौन , आयुष गौड़ , गौरव मौर्य , अभिषेक अहीर , निखार गोयल नीमच तैराकी गर्ल्स टीम मैनेजर तेजप्रकाश धारवाल एवं दीपक श्रीवास्तव बॉयज टीम मैनेजर गोपाल सिंह जादौन वॉटर पोलो टीम कप्तान रोहित अहीर उपकप्तान नीलेश घावरी के सानिध्य में टीमें अपना उत्कृष्ठ प्रेदर्शन करेगी। नीमच तैराकी टीम मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने उम्मीद जताते हुए बताया है कि परिस्थितियां चाहे विपरीत रही मगर रिजल्ट उत्कर्ष होगा । इन परिस्थितियों में भी नीमच प्रशासन का सहयोग रिजल्ट का मुख्य स्तंभ होगा।

Related Post