Latest News

इंदिरा नगर भागवत कथा में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, कथा का विश्राम 26 को

पवन शुक्ला September 23, 2021, 9:32 pm Technology

नीमच। अपने परिवार के पितरों की स्मृति में गुर्जर परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 20 सितंबर से मांगलिक भवन इंदिरा नगर नीमच में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक संत श्री राम नारायण जी महाराज (मिश्रौली वाले) के मुखारविंद से भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है । भागवत कथा आयोजन में गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर कथा पांडाल को विशेष रूप से सजाया गया और एक नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा बाल गोपाल का किरदार निभाया गया जन्मोत्सव के पश्चात पूरा पांडाल नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारे से गुंजायमान हो गया। इस मौके पर कथा का वाचन करते हुए महाराज श्री ने कहां की भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। भगवान की भक्ति करने से मनुष्य को अंत समय में मोक्ष प्राप्त होता है । पीड़ित मानव की सेवा करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं। सात दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन स्थानीय सहित आसपास क्षेत्र के धर्म प्रेमी जन सम्मिलित होकर धर्म लाभ ले रहे हैं। प्रतिदिन कथा समापन के पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। आयोजन गुर्जर परिवार कि सदस्य श्रीमती ममता गुर्जर ने बताया कि 20 सितंबर से प्रारंभ हुए इस धार्मिक आयोजन का विश्राम 26 सितंबर को पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण के साथ होगा।

Related Post