Latest News

कृषक सगोष्ठी में शामिल हूए विधायक मारू, मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण सुना और किसानों को सरसों बीज के कीट बांटे

Neemuch Headlines September 23, 2021, 7:59 pm Technology

मनासा। भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी हैं। किसान कैसे आगे बढे, इसकी सरकार चिंता कर रही हैं। किसानों को फसल बीमा, पीएम सम्मान निधी, सीएम सम्मान निधी सहित कई योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। कृषक संगोष्ठी के माध्यम से कृषि वैज्ञानिक और कृषि विभाग के अधिकारियों उन्न्त तकनिकी की जानकारी दी जा रही हैं। किसान कृषि वैज्ञानिकों की सलाह ले। वर्तमान में अतिवृष्टि से फसल नुकसानी की सूचना मिल रही है और किसान सर्वे की मांग की कर रहे हैं। किसान चिंता न करे सर्वे भी होगा, मुआवजा/फसल बीमा का लाभ भी मिलेगा। यह बात विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कही। वह 75 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनासा में कृषि विभाग द्वारा आयोजित बीज ग्रामों का शुभारंभ, कृषक उत्पाद संगठनों का गठन, मिनि किट वितरण व कृषि अधोसंरचना निधि के अंतर्गत राशि का वितरण अंतर्गत आयोजित कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने किसानों के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का लाइव संवाद सुना। लाइव प्रसारण के बाद किसानों को सरसों बीज के कीट वितरीत किए गए। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक श्यामसिंह सारंग देवोत, डॉ. जेपी सिंह, सहायक संचालक कृषि संदीप परमार, कृषि विभाग एसीडीओ टायर अली शेख, भाजपा दीनदयाल मण्डलअध्यक्ष कैलाश पुरोहित, कुकड़ेश्वर मण्डल अध्यक्ष मदन रावत, जिला पंचायत सदस्य दिनेश पुरोहित, जनपद सदस्य किशोर पाटीदार, सुभाष श्रीमाल, सत्यनारायण मंडवारिया, विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आर एस लोधा उपस्थित थे।

Related Post