Latest News

जावद नगर के वार्ड 10 एवं 11 के रहवासियों ने दिया आवेदन

हबीब राही September 23, 2021, 6:51 pm Technology

जावद। इन दिनों मध्यप्रदेश के कई जिलों में इंद्र देवता अधिक प्रसन्न हैं, जिसके चलते क्षेत्र में काफी अधिक वर्षा हो चुकी है। उक्त मामला नीमच जिले के जावद नगर परिषद का हे। जावद नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 के रहवासियों ने एसडीएम राजेंद्रसिंह के नाम एक आवेदन नगर परिषद अधिकारी को दिया है। जिसमें बताया गया कि वार्ड के रहवासीयो के मकानों में एवं गाय भैंसों के बाडौ में एक से दो फीट लगभग पानी भर गया है, जिसे तुरंत हटवा कर समस्या से निजात दिलवाए। वार्ड के रहवासी प्रह्लाद धाकड़ ने बताया कि आज जो हालात वार्ड में निर्मित हो रहे हैं वह नगर परिषद की बेरुखी के चलते हो रहे हैं। नगर परिषद को कई बार इस समस्या हेतु अवगत करवा चुके है लेकिन नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सुनने का नाम नहीं है। आज हम सभी ने एकत्रित होकर एसडीएम महोदय के नाम एक ज्ञापन आवेदन सीएमओ को दिया है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारी समस्या का निराकरण जल्द होगा। वही प्रह्लाद धाकड़ ने बताया कि अगर जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आगामी आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जावद दौरा है उस दौरे पर हम सभी विरोध प्रदर्शन कर अपनी बात मुख्यमंत्री को कहेंगे। हमारे संवाददाता ने जब इस समस्या को कवरेज किया तो देखा कि खेतों में पानी काफी भरा हुआ है जिसकी वजह से खेतों में खड़ी हुई फसलें पूर्ण रूप से खराब हो गई है। वही नगर परिषद के इंजीनियर लोकेश कुमार विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन 140 स्क्वायर मीटर के भवन निर्माण में रेन वाटर हायर वेस्टिंग करना अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र में पानी भराने वाली समस्या उत्पन्न ही ना हो। उक्त आवेदन ले लिया गया है जल्द ही समस्या को हल करवा दिया जाएगा। आवेदन देते समय वार्ड के समस्त वार्डवासी मौजूद रहे आवेदन का वाचन प्रहलाद धाकड़ ने किया।

Related Post