Latest News

जनकल्याण और स्वराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही माता को राशि स्वीकृत पत्र किए वितरित

बबलू माली September 21, 2021, 7:34 pm Technology

सरवानिया महाराज। जनकल्याण एवं सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नगर परिषद सरवानिया महाराज सभागृह में महिला एवं बाल विकास विभाग जावद के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कार्य समिति सदस्य मोहनलाल खींची, मोरवन सरवानिया मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, विधायक प्रतिनिधि सुरेश जाट, मंडल मंत्री देवीलाल धनगर, मंडल उपाध्यक्ष प्रतापसिंह चुंडावत, मंडल उपाध्यक्ष गोविंद पाल, शिवलाल रावत आदि भाजपा कार्यकर्ता अतिथि के रुप में उपस्थिति रहे। सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नगर परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक श्रीमती आभा पाटीदार द्वारा शासन की संचालित योजनाओं का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया की 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह की टैग लाइन 'हर घर पोषण का त्योहार' है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण की आवश्यकता के प्रति जागरूकता लाना, गर्भावस्था जांच और पोषण देखभाल करे। वही मंचासीन अतिथियों द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शासन की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई एवं अधिक से अधिक लोगों द्वारा शिविर का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया गया इसके पश्चात उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शासन की संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना कुपोषण से सामान्य श्रेणी में आए बच्चे एवं पोषण वाटिका निर्माण करने वाली कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ताओं श्रीमती पवन राठौर श्रीमती मैना पाल श्रीमती नसीम बानो श्रीमती ममता मेघवाल श्रीमती चंदनबाला जैन श्रीमती गीता पाल श्रीमती दुर्गा मेघवाल श्रीमती सुमन दमामी द्वारा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सहायिका श्रीमती रेखा जैन श्रीमती चंदा सेन श्रीमती गुड्डी चौहरा द्वारा सहयोग किया गया मंचासीन अतिथियों द्वारा कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के कार्यों की सराहना की गई एवं पोषण प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाने हेतु तार फेंसिंग के बारे में भी मुख्य अतिथियों से चर्चा की गई मुख्य अतिथियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही तार फेंसिंग का निर्माण किया जाएगा सरवानिया महाराज की समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का आभार एवं सम्मान व्यक्त किया गया।

Related Post