Latest News

नवरत्न परिवार का विराट युवा महासम्मेलन 24-25 सितंबर को हरिद्वार में

विनोद सांवला September 21, 2021, 1:48 pm Technology

हरिद्वार। जैन समाज की युवा शक्ति को संगठित कर उनकी सकारात्मक उर्जा को जैन समाज के उत्थान ओर परम्पराओं ओर संस्कृति को निरन्तरता देने युवाओं के माध्यम से जिनशासन की सेवा करने ओर युवाओं को प्रेरित कर शक्ति का सदुपयोग कर आगे बढ़ाने का सपना संजोने वाले परम पूज्य आचार्य, भोपावर तीर्थोद्धारक, मालव भूषण, महान तपस्वी नवरत्न सागर सूरीश्वर जी द्वारा ऐसे युवाओं को संगठित कर नवरत्न परिवार का गठन परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर जी के मार्गदर्शन में 12 वर्ष पूर्व किया गया था। नवरत्न परिवार के प्रदेश प्रचार मंत्री संदीप डांगी बताया नवरत्न परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रति दो वर्ष में आचार्य श्री के निश्रा में होता आया है इस कढ़ी में इस वर्ष का महाअधिवेशन आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर प्राकृतिक सौंदर्य का ताज मां गंगा के तट देवभूमि हरिद्वार में दो दिवसीय 24-25 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है। युवाओं को संगठन ओर समाज के उत्थान में जोड़ने के उद्देश्यों को लेकर नवरत्न परिवार द्वारा युवाओं का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत भर के जैन युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान नवरत्न परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रितेश ओस्तवाल व प्रादेशिक कार्यकारिणी द्वारा किया गया। नवरत्न परिवार में जुडे़ युवा जिनशासन के अनेकों महत्वपूर्ण कार्यों को करने में अग्रसर रहता है नवरत्न परिवार का स्नेह मिलन सम्मेलन को युवा महाकुंभ का रूप दिया गया है। इसमें आगामी वर्षो में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने एवं विगत वर्षो में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जावेगा।

यह महाकुंभ युवा आचार्य परम पूज्य युवा हृदय सम्राट सूरी मंत्र आराधक श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वर जी महाराज साहब की पावन निश्रा एवं मार्गदर्शन में होगा हजारों युवा हरिद्वार महानगर में एकत्रित होगी।

Related Post