Latest News

केबिनेट मंत्री सखलेचा की पहल पर सोमवार को आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोज्या में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा, शिविर मे कुल 286 मरिजो ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

प्रदीप जैन September 21, 2021, 8:13 am Technology

सिंगोली। मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की पहल पर नीमच जिले के सबसे अति गरीब एवं जावद विधानसभा का आदिवासी भील बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम कोज्या में 20 सितंबर सोमवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमे सभी तरह की गम्भीर बीमारीयो की जांच उपस्थित उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य जांच मशीनों द्वारा की गई । सोमवार को जाच शिविर में मुख्य रूप से ब्लाक मेडिकल अधिकारी राजेश मीणा व मिलिंद रावल सहित समन्धित बीमारियों के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में जाच शिविर सम्पन्न हुआ ।

क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का प्रयास है कि जावद विधानसभा क्षैत्र के गांव- गांव में आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत जीविता हेल्थ केयर कम्पनी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो जिसमे 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक की ईसीजी एवं ऑटो एनलाइजर मशीन द्वारा रक्त की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जावे। जिसमे थायरॉइड, सुगर, बीपी, कैल्शियम, कोलेस्ट्राल,आदी सभी तरह की जांच हो ताकी किसी को भी स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी हो तो उसे केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना तहत इलाज करवा कर ठीक किया जा सके। आज आयोजित शिविर मे कुल 289 लोगो ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया जिसमे 29 लोगो के स्वास्थ्य मे गंभीर परेशानी देखी गई इन चयनित 29 लोगो का निशुल्क इलाज जिला चिकित्सालय मे किया जावेगा। विधायक के प्रयास से आज का यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी उसी क्रम मे आयोजित किया गया जिसमे भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड, मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी,उपाध्यक्ष बाबुलाल धाकड, पूर्व सरपंच मदन लाल खटीक, धीरेन्द्र सिंह, बजेराम भील, नगर अध्यक्ष प्यार चंद, नागेश लबाना,कैलाश भील,कौशल व्यास, सहित प्रशासन की ओर से एसडीएम राजेंद्र सिंह, बीएमओ राजेश मीणा, पंचायत सचिव, सहित चिकित्सा विभाग की टीम मे दीपक वर्मा हेमराज वर्मा, विष्णु सुथार, शहजाद मंसूरी, संतोष सौलंकी, रीना शर्मा, आमना, जावेद, इमरान, विद्या धाकड, कुलदीप,आदी उपस्थित थे।

Related Post