Latest News

द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने किया “सैनिक सम्मान” समारोह  

Neemuch Headlines September 21, 2021, 8:11 am Technology

 नीमच। सर दोराब जी टाटा द्वारा वर्ष 1919 में स्थापित भारत की अग्रणी एवं बहुराष्ट्रीय साधारण बीमा कंपनी “दि न्यू इंडिया एश्योरंस कंपनी लिमिटेड” (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा  20 सितंबर 2021, सोमवार को कार्यालय परिसर में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ के संदर्भ में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत “सैनिक सम्मान” समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया ।              

इस अवसर पर वयोवृद्ध भूतपूर्व सैनिक मोहम्मद इशाक, आयु 91 वर्ष, भारतीय थल सेना (1962 भारत – चीन एवं 1965 भारत – पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया),  हवलदार चतर सिंह, आयु 76 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक, भारतीय थल सेना (1971 भारत – पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया तथा वर्तमान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश मंत्री), केप्टन वली मोहम्मद, आयु 68 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक, भारतीय थल सेना (1999 भारत – पाकिस्तान कारगिल युद्ध में भाग लिया) तथा कमलेश नलवाया, आयु 62 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक, भारतीय वायु सेना (वर्तमान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष) का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक मुकेश बनसोड़े ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि भारत सहित विश्व के 28 देशों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान कर रही “न्यू इंडिया” का सदैव एक ही संकल्प है कि जनता के हित में साधारण बीमा व्यवसाय का विकास करते हुए अपने ग्राहकों की साधारण बीमा आवश्यकताओं एवं ग्राहक संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और यही कारण है कि “न्यू इंडिया” अपने स्थापना वर्ष से ही बीमा क्षेत्र में सफलतापूर्वक अग्रणी रहने के साथ-साथ ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों ने सैन्य जीवन और युद्ध के दौरान हुए अपने अनुभवों को प्रेरक तथा रोचक प्रसंगों सहित साझा किया। इस अवसर पर कोविड प्रोटोकाल के साथ समस्त अधिकारी, कर्मचारी, अभिकर्ता, सर्वेयर एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक मुँदड़ा ने किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Related Post