Latest News

भक्ति रस की बरसात के आगे मौसम की बरसात पड़ी फिकी, पर्युषण पर्व के समापन में बरसते पानी मे निकली भगवान की शौभायात्रा

प्रदीप जैन September 20, 2021, 7:46 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व समापन के अवसर पर मंदिर जी से समाज जनो द्वारा बरसते पानी मे भगवान की शौभा यात्रा निकाली गई जो पुरे नगर मे भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर जी पर पहुंची। आज पर्युषण पर्व के समापन का पावन अवसर ओर क्षमापना दिवस होने से समाज जनो मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला दोपहर 1-30 पर स्थानीय मंदिर जी से इस अवसर को लेकर भगवान की शौभा यात्रा निकलने का तय कार्यक्रम था परन्तु शौभा यात्रा शुरू होने से पहले ही बरसात आने लगी भक्तो ने कुछ समय बरसात रूकने का इंतजार किया परन्तु बरसात सतत जारी रही समाज जनो मे भक्ती की बरसात हिलोरे ले रही थी और आखिर मौसम की बरसात की चिंता किये बिना बरसती बरसात मे समाज के बच्चे युवक-युवतिया महिला ओर पुरूषो ने पर्युषण पर्व के समापन पर भगवान की शौभा यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ की ओर बरसती बरसात मे ही पुरे नगर मे भ्रमण करते हुए मंदिर जी पहुंचे। शौभा यात्रा के दौरान रास्ते मे अनेक स्थानो पर भगवान की पूजा अर्चना की गई। आज के इस अवसर पर नगर वासियो को यह देखने को मिला की भक्ती रस की बरसात के आगे मौसम की बरसात फिकी पड़ गई। पर्युषण महापर्व के समापन ओर क्षमापना पर्व पर निकली भगवान की शौभा यात्रा मे समाज के युवक युवतिया रास्ते भर भगवान के बेवाण के आगे नाचते गाते चले ओर भगवान की भक्ती मे जबरदस्त उत्साहित दिखे। शौभा यात्रा मंदिर जी पहुंचने के पश्चात समाज जनो ने सामुहिक रूप मे एक दुसरे क्षमा याचना की।

Related Post