Latest News

जिला स्तरीय कराते चैम्पियनशिप का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने रोचक कड़ा मुकाबला कर जीते मेडल्स

Neemuch Headlines September 20, 2021, 7:44 pm Technology

नीमच। डिस्ट्रक्ट कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ नीमच द्वारा आयोजित दो दिवसीय कराते चैम्पिशनशिप का आयोजन किलेश्वर मंदिर परिसर में किया गया जिसका भव्य समापन समारोह संम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुखय अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा एवं किलेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं संस्था के संरक्षक राजेन्द्र शर्मा (पहलवान), उपाध्यक्ष दीपक गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी एवं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मेहरसिंह जाट, उपाध्यक्ष निखार गोयल, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, ऐडवाईज़र पूर्व पार्षद मोनू लोक्स, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम तिवारी प्रतिनिधी डिप्‍टी कमांडेंट सीआरपीएफ, कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती शिखा गोयल, श्रीमती किरण शर्मा, महावीर सिंह चाहर, लीगल एडवाईजर सुनील पटेल, संयुक्त सचिव पवन कुमरावत, संयुक्त सचिव आशीष चौहान थे। जनरल सेक्रेटरी श्रीमती मीरा थापा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा अतिथियो का पुष्पमाला एवं स्‍मृति चिन्‍ह भेंट कर स्वागत किया एवं श्रीमती मीरा थापा द्वारा कराते चैम्पियनशिप के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी एवं बताया कि चैम्पिशनशिप का आयोजन अध्यक्ष अशोक अरोरा गंगानगर एवं शिहान जयदेव शर्मा के मार्गदर्शन किया गया। इसमें कराते की काता एवं कुमिते (फाईट) का आयोजन विभिन्न आयुवर्गो में किया गया जिसमें नीमच जिले से लगभग 70 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड कराते फेडरेशन के रूल्‍स के तहत किया गया। अमेच्योर कराते एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्य्क्ष शिहान जयदेव शर्मा द्वारा वीडियो कालिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिता का निरीक्षण किया एवम आवश्यक मार्गदर्शन दिया। प्रतियोगिता में काफी कड़ा एंव रोचक मुकाबला रहा जिसमें बच्चों ने अपनी मेहनत और परिश्रम से गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल प्राप्त किये। प्रतियोगिता में रेफरी के रूप मे श्रीमती मीरा थापा, सीमा यादव, संस्कार शर्मा, मनीष पंवार, करण मारू, रितिका राणा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अतिथियों द्वारा समापन पर सभी वितेजा खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर, एवं ब्रांज मेडल से पहनाकर सम्मानित किया। अतिथीगण बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर दंग रह गये एवं जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर लगता है कि ये सभी बच्चें कराते खेल में नीमच जिले का नाम रोशन करेंगे एवं शिक्षा विभाग द्वारा जो भी सहयोग होगा इन खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा। संरक्षक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि मैं भी पहलवानी में नेशनल खिलाड़ी रहा हू आप सभी बच्चें भी कराते मे ऐसी ही मेहनत करते जाये एवं अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नीमच का नाम रोशन करें, इन बच्चों के अभिभावक धन्य है जिन्होने बच्चों को इस खेल में उतारा, यह खेल नहीं बल्की आत्मरक्षा एक सशक्त माध्यम है। मेहरसिंह जाट एवं अन्य सभी अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी। संचालन रितिका राणा एवं सुनील पटेल ने किया एवं आभार संयुक्‍त सचिव पवन कुमरावत ने माना।

Related Post