Latest News

भव्य भागवत कथा का आनंद ले रही मनासा की धर्मप्रेमी जनता, चोथे दिन हुए ये आयोजन पढ़े पूरी खबर

मंगल गोस्वामी September 20, 2021, 7:06 pm Technology

मनासा। मंदिरों की नगरी मनासा में विवेकानंद नगर में कैलाश जी बैरागी एवम बैरागी परिवार द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दिनाक 17/09/2021 से 23/09/2021 किया जा रहा है, व्यास पीठ पर 108 शिवलिंग के संस्थापक श्री राम ऋषि रामजी महाराज छोटा रामद्वारा किशोर पूरा कोटा के सानिध्य में कथा आज कथा के चौथे दिन भगवान राम के जन्म से लेकर राम सीता विवाह, केवट प्रसंग और रावण वध तक प्रसंग राजा भरत का अवतरण जिससे इस प्रदेश का नाम भारत देश हु़वा, कंस वध के लिए भगवान विष्णु को अवतार लेना पड़ा ,वसुदेव के घर भगवान का कृष्ण रूप में हुवा आज कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया,जब जब इस धरती पाप बड़ता है,भगवान का अवतरण होता है,आज रामजी ने कहा वर्तमान का जन्मोत्सव मनाया गया,रामजी ने कहा इस कलयुग में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा, वर्तमान समय में हर व्यक्ति को किसी न किसी का अभिमान है,किंतु जो व्यक्ति ईश्वर की उपासना करता है,गुरु के सानिध्य में रहकर अपना जीवन निर्वाह करता है उसको जीवन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है इस प्रकार अपना जीवन ईश्वर को समर्पित करे, मनासा की जनता और दोनो कॉलोनी कथा का श्रवण कर रही है।

Related Post