Latest News

डेढ़ वर्ष बाद खुले स्कूल तो मिनी व मिक्की माउस ने पहुच कर किया अनोखे अंदाज़ में बच्चो का स्वागत

Neemuch Headlines September 20, 2021, 5:23 pm Technology

मनासा। कोरोना महामारी के चलते ,लगभग डेढ़ वर्ष से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय 20 सितम्बर से कोरॉना गाइड लाइन के अनुसार फिर से शुरू हो गए हैं। प्रदेश के अन्य स्कूलों की तरह ही नीमच जिले के मनासा तहसील के सुदूर गांव कुंडला के प्राथमिक विद्यालय में भी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। स्कूल में पहुंचे बच्चों का स्वागत कुछ अनूठे अंदाज में किया गया। यहां स्कूल में मिनी और मिक्की माउस पहुंचे , जिन्होंने बच्चों को तिलक लगाकर एवम फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। टीवी के कार्टून अपने बीच देखकर बच्चे आनंदित दिखे।

दर असल कोरोना लॉक डाउन के दौरान यहां पदस्थ शिक्षक जी एस परमार ने कोरोना के बाद बच्चों को पुनः स्कूल में आकर्षित करने एवम खेल खेल में आनन्द मयी तरीके शिक्षा प्रदान करने हेतु मिक्की मिनी एवम डोनाल्ड डक का सूट बनाया हैं। जिसे पहन शिक्षक स्कूल पहुंचे थे ,जिसे देख कर बड़े बच्चे आनंदित तो कुछ बच्चे आश्चर्य चकित दिखे।

Related Post