Latest News

शासकीय योजनाओ का लाभ दलालो के भरोसे, आम आदमी दर दर भटकने को मजबूर, जिम्मेदार भी हुए बेअसर क्या वरिष्ठ अधिकारी लेंगे कोई बड़ा एक्शन पढ़े ख़ास खबर

मंगल गोस्वामी September 20, 2021, 5:21 pm Technology

मनासा। यु तो शासकीय योजनाओ का लाभ सीधे हितग्राहीयो को देने के लिए प्रदेश सरकार ने जनकल्याण कारी योजनाओ को जमीन पर उतारा है। ओर उस योजना का लाभ पात्र हितग्राहियो को लेते भी देखा जा रहा है, परंतु अब हालात हाथ से निकलते जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की योजनाओ मे दलालो की भुमिका खास नजर आ रही है, ऐसा ही वाकिया नीमच जिले की मनासा जनपद मे देखा जा रहा है। विवाह सहायता, सम्बल योजना, कर्मकार मण्डल डायरी, पेंशन  आदि योजनाओ मे बिना दलालो के हितग्राही तक योजना का लाभ पहुँचना बडा ही मुश्किल हो गया है। विवाह सहायता के एक हितग्राही ने अपना नाम नही लिखने की शर्त पर बताया कि कर्मकार की डायरी बनाने से लेकर विवाह सहायता तक सीधे लाभ नही मिलता चक्कर काटकर थकने के बाद आखिर दलालो की ही शरण लेनी पड़ती है। बिना पेसे दिए सीधे हितग्राही को योजना का लाभ लेना मनासा जनपद मे तो बड़ा मुश्किल काम हो गया है। हर काम मे दलाल से मिलना पडता है, मनासा में दो से तीन दलाल ऐसे है जो सुबह से शाम तक जनपद कर्मचारियो, अधिकारियो के इर्द-गिर्द ही घुमते रहते है, जो हितग्राही पैसा नही दे पाता उसका आवेदन बिना ठोस कारण के अपात्र कर दिया जाता है। समय रहते दलालो पर लगाम नही लगाई तो हितग्राही मुक्त योजना जनता से कोसो दुर होती दिखाई देगी। इस मामले में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

Related Post