Latest News

दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण, टीकाकरण विजेता को दी नगद राशि, सांसद गुप्ता व विधायक मारू की उपस्थिति में 75 वाँ अमृत महोत्सव संपन्न

Neemuch Headlines September 19, 2021, 9:40 pm Technology

मनासा। कन्याशाला हॉल में 75 आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांगों को ट्राई साईकल सहित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शिवराज सरकार द्वारा आयोजित टीकाकरण महाअभियान में शामिल होने लक्की ड्रा विजेताओ को नगद राशि सौंपी। कार्यक्रम सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक अनिरुद्ध माधव मारु व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार की मौजूदगी में हुआ।

जनपद पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनासा कन्याशाला में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग अंतर्गत दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर करीब 3.30 बजे सांसद गुप्ता, विधायक मारू व जिलाध्यक्ष पाटीदार ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथि उदबोधन में बाद शिविर में लाभाविंत दिव्यांगों को कृत्रिम अंग सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर एसडीएम आकांशा करोटिया, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, जनपद सीईओ डीएस मेसराम, जिला महामंत्री राजेश लढ़ा, नीमच पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, पुष्कर झंवर, जिला मंत्री केजी पाटीदार, मोनिका सोनी, मण्डल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, मदनलाल रावत, मुकेश डांगी, जनपद अध्यक्ष गंगाराम कछावा, मनासा नप पूर्व अध्यक्ष यशवंत सोनी, सज्जन शर्मा, दिनेश परिहार आदि उपस्थित थे।

टीकाकरण विजेताओं को दी नगद राशि :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा टीकाकरण महाअभियान में टीकाकरण करवाने वाले नागरिको को नीमच जिला कलेक्टर द्वारा घोषित पुरस्कार अंतर्गत लक्की ड्रा आयोजित किया गया था। आज कन्याशाला हॉल में आयोजित लक्की ड्रा खोला गया। इसमें प्रथम श्रीमती पुष्पाबाई पति घनश्याम बारेट निवासी आंतरी बुजुर्ग को 5000 रुपए व द्वितीय पुरस्कार श्रीमती रजनी पति सुनील सौलंकी निवासी चौकड़ी को 3000 रुपए और तृतीय पुरस्कार प्रकाश पिता कारूलाल बंजारा निवासी शिवपुरिया चक्किवाला टामोटी को प्रदान किया गया। उपस्थित अतिथियों ने लक्की ड्रा विजेताओं को राशि सौंपी।

Related Post