Latest News

अनंत चतुर्थी पर दिगंबर जैन मंदिर मे हुई बही शांति धारा, पर्युषण पर्व के अंतिम दिन भाव- भक्ती मे जमकर रमे रहे श्रावक श्राविकाएं

प्रदीप जैन September 19, 2021, 9:30 pm Technology

सिंगोली। आज अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर सुबह मंदिर जी में अभिषेक बड़ी शांति धारा पूजन आदि कार्यक्रम हुए हैं। सर्वप्रथम मंगल कलश स्थापना करने का सौभाग्य पदम कुमार अनिल कुमार पारस कुमार साकुण्या परिवार को प्राप्त हुआ व दीप प्रज्वलन करने का सौभाग्य अनिल कुमार सामरिया परिवार को प्राप्त हुआ उसके बाद प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य चांदमल पुष्पेंद्र कुमार पिंटू कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ वहीं दूसरी शांतिधारा करने का सौभाग्य सुरेश कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ वहीं तीसरी शांतिधारा करने का सौभाग्य ज्ञानचंद्र ठोला परिवार को प्राप्त हुआ व भगवान कि आरती करने का सौभाग्य प्रेम चंद्र लोकेश कुमार साकुण्या व नीरज कुमार बागडिया परिवार को प्राप्त हुआ। सुबह से ही मंदिर जी में बच्चे, युवा,और पुरुष धोती दुपट्टा पहन कर आए ओर भगवान की भक्ति में झूम कर नाचते हुए भगवान की भक्ति करने लगे। इस अवसर पर वेदी पर जितने भी पाषाण के भगवान थे उनके ऊपर भी शांति धारा करने का श्रावक को लाभ मिला जबलपुर से पधारी दीदी के प्रवचन हुए। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी महिलाएं पुरुष बच्चे आदि उपस्थित थे।

अंनत चतुर्दशी के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए :-

पर्युषण पर्व के अंतिम दिन अंनत चतर्दशी को बाहर से पधारी दीदीयो के मार्गदर्शन मे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमे उत्तम आकिंचन्य धर्म पर लगा राजा का दरबार विषय पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दी गई। राजा के दरबार मे देश के राजा मोदी का रोल आकर्षण का केंद्र रहा ओर पुरा पांडाल हर्ष ध्वनी से गुंज उठा कार्यक्रम मे राजा बने सभी पात्रो ने अपनी अपनी भेंट भगवान के चरणो मे चढ़ाई।

Related Post