Latest News

कुकड़ेश्वर में बड़ी ही धूमधाम से हुआ गणपति बप्पा का विसर्जन

विनोद पोरवाल September 19, 2021, 5:25 pm Technology

कुकड़ेश्वर। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से चतुर्दशी तिथि तक भगवान गणेश की उपासना के लिए गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाता कोरोना संकट के कारण इस वर्ष कोविड गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने नगर मे विभिन्न स्थानों मुखर्जी चौक चौधरी मोहल्ला, हनमंतिया रोड़, लोहार मोहल्ला आदि स्थित 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व मनाया गया लोहार मोहल्ले स्थित भगवान गणेश के दस दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रमो में महाआरती के साथ ही बच्चों के मनोरंजन, उत्साहवर्धक कार्यक्रम हुए आयोजन बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया ऐसी मान्यता है कि प्रतिमा का विसर्जन करने से भगवान फिर से कैलाश पर्वत पहुंच जाते हैं इसी तारतम्य में आज भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ भगवान श्री गणेशजी की प्रतिमा को एक जुलूस के रूप में विभिन्न मार्गो से होते हुए सहस्त्र मुखेश्वर तालाब मे प्रतिमा का विसर्जन कर अगले बरस जल्दी आने के साथ ही राष्ट्र को समृद्ध बनाने एवं कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।

Related Post