Latest News

रतनगढ़ में अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ दिव्यांग शिविर का आयोजन, प्रचार-प्रसार के अभाव में रतनगढ़ के अधिकारियों सहित आम नागरिकों को भी नहीं है इसकी जानकारी

निर्मल मूंदड़ा September 18, 2021, 3:58 pm Technology

रतनगढ़। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग जिला नीमच के द्वारा दिव्यांगों की सहायतार्थ जिले में जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं। लेकिन पर्याप्त प्रचार प्रसार के अभाव में इन शिविरों का संबंधित लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।आज दिनांक 18 सितंबर शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर भी दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें दिव्यांगों के यूनिक कार्ड बनाए जाएंगे इसके साथ ही चयनित दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल सहित अन्य शासकिय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन जिसकी सूचना एवं जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, स्टाफ, नगर परिषद सीएमओ सहित किसी भी अधिकारी को नहीं है। जिसके कारण रतनगढ़ के किसी भी व्यक्ति को सूचना के अभाव में उक्त शिविर की जानकारी नहीं है ऐसे में दिव्यांगों के सहायतार्थ लगाए जा रहे शिविरो का क्या ओचित्य है जहां स्थानीय स्तर के दिव्यांगों को ही इसकी कोई जानकारी नही अव्यवस्थाओं के बीच प्रातः 11:00 बजे से शुरू होने वाला शिविर 12:00 बजे तक भी शुरू नहीं हो पाया।

Related Post