Latest News

द्वारिकापुरी में किया टीकाकरण का शुभारंभ, कोविड केयर सेंटर पर नमो उपवन के नाम से होगा पौधारोपण, शुरूआती 102 नीम, पीपल, आम के पौधे

Neemuch Headlines September 17, 2021, 1:30 pm Technology

मनासा। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के ईकहोत्तरवे जन्मदिन पर पूरे देश मे पार्टी संगठन ने सेवा समर्पण के तहत पखवाड़ा मनाने का निर्णय किया जिसके तहत हर गांव शहर में विभिन्न कार्यक्रमों से श्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा विगत आठ वर्षों के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये जिससे हमारे देश का नाम पूरे विश्व मे शितिज पर कायम हुआ उक्त संबोधन क्षेत्र के लोकप्रिय ऊर्जावान विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मनासा कोविड सेंटर पर नमो उद्यान की आधार शिला रखते कह रहे थे। विधायक मारू ने अपने संबोधन को जारी रखते कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आधुनिक भारत का निर्माण के साथ सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस हो रहा है भारत आत्मनिर्भरता बनने के लिये संकल्पित है।

विधायक मारू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी की प्रशंसा करते कहा उन्होंने निडरता से देश के हित के लिये अहम फैसले लिये जिससे आज हम सब गौरान्वित है उन्होंने प्रत्येक दायित्व को निष्ठा लगन से अपनाया उनके नेतृत्व में देश अमृत महोत्सव मना रहा है।

अंत मे विधायक माधव मारू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की सभी आगंतुक अतिथियों पदाधिकारी जनता जनार्दन की ओर से बधाई संदेश प्रेषित किया।

विधायक मारू ने द्वारकापुरी धर्मशाला में महा वेक्सिनेशन का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के साथ कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सुरज वर्मा भाजपा जिला महामंत्री राजेश लढा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर एसडीएम आकांशा करोटिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, सांसद प्रतिनिधि पुष्कर झंवर मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी जिला मंत्री मोनिका सोनी तहसीलदार मनोहर वर्मा फोरेस्ट विभाग के मो. सलीम मंसूरी पूर्व नप अध्यक्ष यशवंत सोनी सांडिया ग्राम पंचायत प्रधान बाबूलाल चन्देल पर्यावरण मित्र संस्था के आनंद मानावत, अश्विन सोनी अनुराग शर्मा नप सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ कैलाश आगार अभिषेक जोशी ताराचंद पालीवाल मोनू चौधरी राजेश प्रजापति आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने किया। आभाार बीएमओ निरूपमा झा ने माना।

102 पौधे लगाए, फोरेस्ट अधिकारी मंसूरी ने बताई पौधे लगाने की विधी :-

कोविड केयर सेंटर पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 102 नीम, पाम, पीपल आदि के पौधे लगाए। अक्सर पौधे लगाने के बाइ कई पौधे नष्ट हो जाते है सुख जाते है ऐसे में कार्यक्रम में उपस्थित फोरेस्ट अधिकारी मो. सलीम मंसूरी ने पौधोरोपण कैसे करे इसकी पूरी विधी बताई। इस दौरान अनुप व्यास ने मोदी के जन्मदिन पर दो आम के पौधे कोवडि सेंटर पहुंच लगाए। इस दौरान कोविड सेंटर विकसीत होने वाले गार्डन को नमो उपवन का नाम से जाना जाएगा। इसका निर्णय लिया गया।

हर व्यक्ति का हो वैक्सीनेशन :-

द्वारिकापुरी में विधायक माधव मारू ने वैक्सीनेशन महाभियान का शुभारंभ किया। मारू ने कहा वैक्सीनेशन हर व्यक्ति का होना चाहिए। आज वैक्सीनेशन के महाअभियान का भी शुभारंभ किया। आज हमने करीब नो हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य मनासा विधानसभा में रखा हैं। जिन्होने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाया है उन्हे वैक्सीन सेंटर तक लेकर आए और टीकाकरण कराए। हमने एक व्यक्ति को भी टीका लगा दिया तो यह मानना हमने उसके पूरे परिवार को बचा लिया। हम कोशिश करे कोई बीना वैक्सीनेशन का न रहे। अगर कोई पीड़ित अथवा अस्वस्थ्य या ऐसा कोई व्यक्ति जो वैक्सीन सेंटर तक नहीं जा सकता है तो उसकी सूचना हमे दे या स्वास्थ्य विभाग को देकर। हम मोबाइल वेन वहां तक पहुंचाएंगे और संबंधीत को टीका लगाया जाएगा।

Related Post