Latest News

बंजारा समाज ने मनासा टी आई द्वाराअवैध वसूली को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Neemuch Headlines September 16, 2021, 9:06 pm Technology

नीमच। अखिल भारतीय बंजारा रूपसेना संगठन एवं अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना के पदाधिकारियों ने गुरूवार सायं 4 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कायार्लय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को मनासा टीआई के.एल.डांगी द्वारा बंजारा समाजजनों से अवैध वसूली के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला पुलिस अधीक्षक वर्मा ने ज्ञापन लेने के बाद पूरे मामले की जानकारी समझने के बाद पूरे मामले की विधिवत निष्पक्ष जांच करवाकर उचित कानूनी कायर्वाही का विष्वास दिलाया। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में समाजजनों ने उल्लेखकर बताया कि नीमच जिला बंजारा समाज बाहुल्य होकर फेरी लगाकर कम्बल का व्यापार कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। व्यापार के लिए समाज के लोगों को गांवों में आना-जाना पडता है। लेकिन नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र की पुलिस सहित पूरे जिले के पुलिस कमिर्यों द्वारा बंजारा समाज के युवाओं में भय का माहौल बना हुआ है। कई युवाओं को डोडाचूरा अफीम के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर अवैध राशि वसूली की जा रही है। इस प्रकार की धमकाई जाने वाली कारर्वाई से बंजारा समाज के युवा कम्बल का व्यापार नहीं कर पा रहे हैं वे बेरोजगार हो रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक वर्मा से बंजारा समाज के लोगों को हो रही अवैध वसूली मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष कानूनी जांच कर दोषी कमिर्यों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कायर्वाही करने की मांग की गई। ताकि बंजारा समाज के युवा कम्बल व्यापार निभर्य होकर कर सकें और परिवार का पालन पोषण कर सकें। यदि समय रहते पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कानूनी कायर्वाही नहीं कर दोषी पुलिसकमिर्यों के खिलाफ कायर्वाही नहीं की जाती है। बंजारा समाज की बैठक कर आन्दोलन करने से निणर्य करने पर मजबूर होगा। इस अवसर पर बंजारा रूप सेना के प्रदेश अध्यक्ष भारतसिंह खींची और जिलाध्यक्ष गोपाल चंदेल, बंजारा नेता आर सागर कच्छावा, नाहरसिंह अमरसिंह गौड, नरसिंह गौड, विनोद सुरावले आदि समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी भारतसिंह खींची द्वारा दी गयी।

Related Post