Latest News

पर्वराज पर्युषण महापर्व ओर आचार्य श्री विद्यासागर जी म.सा के संयम दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित, धुप दशमी होने से विशेष पूजा अर्चना की जावेगी

प्रदीप जैन September 16, 2021, 4:36 pm Technology

सिंगोली। पर्वराज पर्युषण पर्व सिंगोली नगर मे बडे धूमधाम के साथ मनाया जा रहे है। आज उतम तप के दिन सुबह मन्दिर जी मे भगवान का अभिषेक व शांति धारा आचार्य श्री के संयम दिवस के अवसर पर गुरूदेव के चित्र पर भव्य पूजन की गई सर्वप्रथम मुख्य कलश स्थापना कर्ता श्रीमान अनिल जी सांमरिया परिवार द्वारा स्थापित कर दिप प्रज्वलन किया गया प्रथम शांति धारा करने तथा सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य नरेंद्र कुमार ठोला परिवार को प्राप्त हुआ एवं कुबेर इंद्र बनने का सौभाग्य निर्मल कुमार पारस कुमार साकुण्या परिवार को प्राप्त हुआ। इसके बाद परम पूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज की भव्य संगीतमय पूजन बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुई जिसमें बालिकाओं व महिलाओं द्वारा अपने- अपने घर से अष्ट द्रव्य कि थाली सजाकर विभिन्न वेशभूषा में आचार्य श्री की संगीतमय पूजन कि गई। आज के इस अवसर पर जबलपुर से पधारी बाल ब्रह्मचारी दीदी द्वारा सभी को उत्तम तप पर प्रवचन दिये साथ ही आज सुगंध दशमी के दिन शाम को भगवान को धुप खेरी जाएगी व रात्री को आरती व दिदी जी के प्रवचन के बाद भव्य भजन संध्या बालक बालिकाओं द्वारा रखी हैं। इस अवसर पर सभी समाज जन उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी मुकेश मोटानाक ने दी।

Related Post