Latest News

मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशन पर मनासा विधायक मारू ने डेंगू उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नगर में पर्चे वितरित करवाए, आमजन से साफ सफाई की अपील

मंगल गोस्वामी September 16, 2021, 7:17 am Technology

मनासा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में डेंगू उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डेंगू उन्मूलन कार्यक्रम का मनासा विधानसभा में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने मनासा नगर के रामनगर क्षेत्र में शुरुआत करते वार्ड के घरों में डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिये पर्चे वितरित कर घरों के आसपास पानी भराव नही होने देने घरों के आसपास कचरा गंदगी आदि नही फैलाने का आग्रह किया। विधायक मारू ने रामनगर व झींन क्षेत्र नागरिकों को डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए मच्छर भगाने की क्रीम का उपयोग करे पानी के बर्तनों को भरने से पहले उन्हें साफ करें पानी की सभी टँकीयो एवं पात्रों को ढक कर रखे। उपयोग में न आने वाली वस्तुओं को नष्ट करें। पूरे बाजू वाले कपड़े पहने। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न ले। विधायक मारू ने रामनगर व झींन क्षेत्र नागरिकों को डेंगू मलेरिया के लक्षणों से भी परिचित कराते तुरंत उपचार कराने की समझाइश भी दी। इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के साथ प्रशासनिक अधिकारी आकांक्षा किरोटिया जिला भाजपा उपाध्यक्ष बंसीलाल राठौर नप सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ भाजपा नगर मंडल के अश्विन सोनी अनुराग शर्मा ताराचंद पालीवाल सहित नप के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post