Latest News

आदिवासी अंचल कोज्या पहुंचे केबीनेट मंत्री सकलेचा, चौपाल लगा कर आम लोगो की सुनी समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

प्रदीप जैन September 16, 2021, 7:16 am Technology

सिंगोली। बुधवार दोपहर क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा आदिवासी अंचल के ग्राम कोज्या पहुंचे और आदिवासियो की चौपाल लगा कर समस्या सुनी। मंत्री जी ने आम आदमी तक केन्द्र ओर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पहुंच रहा या नही इस बात की जानकारी मौके पर उपस्थित आदिवासी भाईयो से ली। मिली जानकारी के अनुसार केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा अपने विधानसभा क्षैत्र के गांव गांव घुम कर लोगो की समस्या ओर परेशानियो को सुन कर दुर करने का प्रयास कर रहे है उसी क्रम मे आज मंत्री जी आदिवासी अंचल के ग्राम कोज्या पहुंचे और पुरे आदिवासी अंचल के लोगो से रूबरू होकर उनकी समस्या को सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियो को आदिवासी अंचल मे व्याप्त समस्याओ का समाधान करने के निर्देश दिए। आज मंत्री जी के सामने लोगो ने कृषि हेतू विधुत कनेक्शन मिलने तथा मोबाइल टावर नही होने से नेटवर्क की परेशानी प्रमुख रुप से रखी तथा प्रधान मंत्री आवास के संबध मे भी बात की। इस पर मंत्री जी ने त्वरित समस्याओ के समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही मंत्री जी ने निशुल्क मिलने वाले राशन, क्षैत्र मे शिक्षा तथा स्वास्थ्य की सुविधाओ के बारे मे भी लोगो से जानकारी ली और खास कर सभी लोगो को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए 17 सितंबर मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आवश्यक रूप से टिका लगाने की बात कही। दौरे के दौरान मंत्री जी के साथ जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी, साथ थे वहि प्रशासनिक अमले मे अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन, विधुत वितरण विभाग अधिकारी होकम सिंह पाटीदार, हल्का पटवारी, पंचायत सचिव, सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूदगी रही इस अवसर पर पूर्व सरपंच जमना लाल लुहार, मदन लाल खटीक, धीरेन्द्र सिंह, सुगन लाल धाकड़, कौशल व्यास,सहित सैकड़ो आदिवासी महिला ओर पुरूष उपस्थित थे।

Related Post