Latest News

दिगंबर जैन समाज द्वारा दस लक्षण पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाये जा रहे

प्रदीप जैन September 15, 2021, 11:52 am Technology

सिंगोली। स्थानीय दिगंबर जैन समाज द्वारा पर्युषण के पावन अवसर पर 10 लक्षण पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाये जा रहे हैं। धर्म आराधना के साथ साथ आज उत्तम शौच धर्म के उपलक्ष में निर्माणाधीन 1008 श्रीआदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में एक कार्यक्रम आज की युवा पीढ़ी को सही दिशा मे आगे बढने की प्रेरणा को लेकर प्रस्तुत किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमान प्रकाश जी नागोरी एवं मुख्य अतिथि श्री जमनेश जी नागोरी के सानिध्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम का विषय था "चक्रव्यू"अर्थात आजकल के युवाओं एवं बच्चों में संस्कारों का पतन एवं इस चक्र से कैसे निकला जाए इसके बारे में अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ने अपने विचार रखे इसके साथ समाज के अन्य युवाओं ने भी अपने विचार रखे जिसमें प्रमुख रुप से नरेश ठोला धीरज ठोला राजेश धनोतिया मुकेश ठोला राहुल मोहिवाल नीतू जैन आदि नेअपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाज के सभी श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पिड़ावा से पधारे हुए पंडित नागेश शास्त्री एवं भिंड से पधारे अनिकेत जी शास्त्री ने किया अंत में सभी मुख्य अतिथियों एवं अध्यक्ष महोदय का नवीन धानोत्या ने आभार प्रदर्शित किया।

Related Post