Latest News

रह गई सिर्फ यादें...नही रहे पत्रकार डॉ. दिनेशचन्द्र जी पुरोहित, शोक बैठक चलित निज निवास पर

Neemuch Headlines September 14, 2021, 9:52 pm Technology

नीमच। स्वर्गीय गोविंद पुरोहित के बड़े भाई एवं अम्बरीष के ताऊजी, धवल, अयांश के दादाजी व दीपक, निहारिका के पिताजी डॉक्टर श्री दिनेशचंद्रजी पुरोहित (पत्रकार, पूर्व सरपंच, सरवानिया महाराज) का 80 वर्ष की आयु में आकस्मिक दुखद स्वर्गारोहण 13 सितंबर, सोमवार को दोपहर 11:30 हो गया था । आप मृदुभाषी, मिलनसार, व्यवहार कुशल, सरल स्वभाव व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी के साथ-साथ कुशल राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी थे। श्री पुरोहित 15 वर्ष तक सरपंच पद पर रहें । 10 वर्ष तक जावद मंडी अध्यक्ष व 5 वर्ष तक वार्ड क्रमांक 2 में पार्षद के पद कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का कार्य भी बखूबी किया। आप विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहें थे। आपकी अंतिम यात्रा 13 सितम्बर को निज निवास से श्री कालभैरु मुक्तिधाम पहुचीं, जहां डॉक्टर दिनेशचन्द्र के सुपुत्र दीपक पुरोहित ने मुखांग्नि दी। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजजनों व परिवार जनों ने श्रद्धांजलि दी। परिवार से प्राप्त जानकारी अनुसार परिवार द्वारा कोरोना काल के चलते उठावना नही रखते हुए निर्णय लिया है कि शोक की बैठक प्रतिदिन प्रातः 8 से साय 6 बजे तक निज निवास बस स्टेण्ड सरवानिया महाराज पर रखी गई है।

Related Post