Latest News

टीकाकरण अभियान को लेकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

विकास सुथार September 14, 2021, 9:51 pm Technology

जीरन। नगर परिषद में कोरोना वायरस से बचाव के लिये कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर नगर परिषद के सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें डोर टू डोर घर घर जाकर नगर परिषद के कर्मचारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर सर्वे किया गया जिसमें जीरन नगर में लगभग प्रथम डोज के 143 लोग अन्य कुछ बीमार ग्रस्त कुल लोग शेष बचे हैं । अतः बचे सभी लोगों को 17 सितंबर तक अनिवार्य रूप से टीके लगाने का को कहां गया और जिन व्यक्तियों के टीके के तीन माह पूर्ण हो चुके हैं। वह भी दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवा ले बैठक को तहसीलदार मुकेश बामनिया एवं बीएमओ प्रवीण पांचाल ने ली इस अवसर पर नगर परिषद के सीएमओ एलके सोलंकी नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे महामंत्री किशन अहिरवार नगर भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ओकारलाल मुकाती डॉ दीपक जैन वीपिन पुरोहित संपादक जगदीश सरगरा सुखलाल अहिरवार विनोद जारेरिया एवं जनस्वास्थ्य के डॉक्टर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी वार्डों के प्रभारी नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post