Latest News

आखिर विद्युत विभाग के जिम्मेदार कब लेंगे सुध, नगर की विद्युत लाइनों में प्रतिदिन आ रहे फॉल्ट, लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर नगर की जनता

प्रदीप जैन September 14, 2021, 9:48 pm Technology

विद्युत लाइनों में प्रतिदिन आ रहे फाल्ट की वजह से नगर की स्ट्रीट लाइट अधिकांश समय रहती है बंद

सिंगोली। नगर मे विद्युत विभाग और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नगर को रोशन करने वाली स्ट्रीट लाइटे विधुत लाइनो मे प्रतिदिन आ रहे फाल्ट की वजह से अधिकांश समय बंद रहती है। जिसके चलते नगर मे अंधेरे का साम्राज्य बना रहता है वर्तमान समय में जहां वर्षा ऋतु के कारण जहरीले जीव जंतुओं के बाहर निकलकर इधर उधर विचरण करने का समय भी चल रहा है वही आम लोगों को काटने का भय और अपराध होने का अंदेशा भी बना रहता है। नगर में विगत कई दिनों से विद्युत लाइनों में आ रहे फाल्ट को लेकर परिषद अधिकारी द्वारा कई मर्तबा विधुत विभाग अधिकारी को मौखिक ओर लिखित मे अवगत करवाया गया बावजूद अभी तक व्यवस्था मे कोई सुधार नही होने से परिषद के साथ साथ नगर वासियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही विधुत लाइनों मे आ रहे फाल्ट के कारण परिषद की स्ट्रीट लाइट के लिए लगे उपकरण व जल सप्लाई के लिए लगी विद्युत मोटरे भी खराब हो रहे है जिसके कारण परिषद को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। विधुत कर्मियो की लापरवाही से परेशान होकर नगर परिषद अधिकारी ने बकायदा एक और पत्र विधुत वितरण अधिकारी के नाम जारी कर व्यवस्था को सुधारने के लिए लिखा है। इतना सब होने के बाद भी व्यवस्था मे सुधार नही हुआ तो नगर परिषद अधिकारी जिला प्रशासन के सामने उपरोक्त विषय को लेकर जायेगे। नगर के नागरिको ने भी स्ट्रीट लाइट मे आ रही परेशानी को दुर करने की मांग विभाग से की है।

Related Post