केबीनेट मंत्री सकलेचा पहुंचे सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर, रोगी कल्याण समिति की बैठक मे लिया भाग

प्रदीप जैन September 14, 2021, 7:01 pm Technology

 टीकाकरण महाअभियान को लेकर बीएमओ से ली जानकारी

सिंगोली। मंगलवार प्रातः 11 बजे क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और निरिक्षण करते हुए 17 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पुरे देश मे आयोजित वेक्सीनेशन महाअभियान के संदर्भ मे एसडीएम राजेंद्र सिंह एवं ब्लाॅक मेडीकल आफिसर राजेश मीणा से चर्चा कर जानकारी हासिल की।

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने विशेष रूप से निर्देशित करते हुए अधिकारीयो को बताया की मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले मे 17 सितंबर महाअभियान मे टीकाकरण का लक्ष्य तय कर दिया है। और उसमे नीमच जिले मे उस दिन 22 हजार टिके लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। हम सब को मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करना है। मंत्री ओमप्रकाश ने रीगी कल्याण समिति की बैठक मे भी भाग लिया और क्षैत्र मे फैल रही मौसमी बिमारियो पर भी अधिकारियो से चर्चा करते हुए बिमारियो की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध करते हुए कड़े कदम उठाने की बात कही। मंत्री जी ने अस्पताल मे उपस्थित मरिजो और उनके परिजनो से भी बात करते हुए हालचाल जाने। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन, एसडीएम राजेंद्र सिंह, बीएमओ राजेश मिणा, चिकित्सक राहुल यादव, थाना प्रभारी आर सी दांगी, सासंद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता उपस्थित थे।

Related Post