नगर परिषद सिंगोली द्वारा मौसमी बिमारियों को लेकर नगर मे किट नाशक पाउडर का किया जा रहा छिड़काव 

प्रदीप जैन September 13, 2021, 6:55 pm Technology

 

सिंगोली। नगर मे बढ़ती मौसमी बिमारियों को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय नगर परिषद द्वारा नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान एवं सफाई निरिक्षक बंशी लाल छपरिवाल के मार्गदर्शन मे सफाई कर्मियो द्वारा नगर के सभी वार्डो मे साफ सफाई ओर कीट नाशक पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। उपरोक्त विषय मे जानकारी देते हुए सफाई निरिक्षक बंशीलाल ने बताया की नगर परिषद द्वारा एक अभियान चला कर सफाई तथा कीट नाशक का छिड़काव किया जा रहा है जिसमे अभी तक नगर के कई वार्डो मे कीट नाशक छिड़काव हो गया है और शेष रहे वार्डो मे भी शीघ्र ही कीट नाशक पाउडर का छिड़काव किया जावेगा। ओर आगे भी यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

Related Post