Latest News

संगीतमय सुन्दरकांड व भव्य ध्वजापूजन में जमकर झूमे श्रद्धालु, धार्मिक व जनकल्याण का सकारात्मक आयोजन

Neemuch Headlines September 12, 2021, 7:07 pm Technology

सामाजिक समरसता के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण-कमल मित्तल

नीमच। जनजागरण सर्वसमाज के तत्वावधान में शनिवार को तिलक मार्ग स्थित बावड़ीवाले बालाजी मंदिर पर 14 वां संगीतमय सुन्दरकांड, ध्वजापूजन और कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान संगीतमय भक्ति गीतों में उपस्थित श्रद्धालुजन जमकर झूमे। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। संगीतमय सुन्दरकांड के पश्चात आयोजित कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व खंडेलवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने उपस्थित सर्वसमाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनजागरण सर्वसमाज द्वारा हम सब के आराध्य हनुमानजी के मंदिरों पर इस प्रकार के श्रंखलाबद्ध सुन्दरकांड, ध्वजापूजन, भारतमाता आरती और साथ क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना बहुत ही प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अथिति व बावड़ीवाले बालाजी के भक्त समाजसेवी कमल मित्तल ने कहा कि सामाजिक समरसता व आपसी सौहार्द के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंय महत्वपूर्ण है। पं शैलेष प्रमिला जोशी द्वारा जनजागरण के माध्यम से इस प्रकार के आयोजन में हम सभी को सहभागिता करनी चाहिए। हमें भी इस प्रकार के कल्याणकारी आयोजनों में सहभागी बन सामाजिक सद्भाव में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे समाजसेवी नवीन गट्टानी ने उपस्थित श्रद्धालुओं व मातृशक्ति से कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी व अनिवार्य रूप से टीकाकरण करने के लिए अनुरोध किया गया। कार्यक्रम के उपस्थित अथितिगणों व जोशी दंपत्ति द्वारा बावड़ीवाले बालाजी के सेवक पं गोपाल शर्मा का श्रीफल आदि से सत्कार सम्माम किया गया। उक्त धार्मिक व जनकल्याण के आयोजन में उपस्थित पंडित गोपाल शर्मा, समाजसेवी भरत वर्मा (वर्मा टेंकर), भरत जाजू, ओमप्रकाश खंडेलवाल, कमल मित्तल, हितेश गोयल, पंडित गजेंद्र शर्मा (गज्जू मारसाब), सत्यनारायण पाराशर, सत्यनारायण तोतला, अहिंसापथ व्यवसायी संघ अध्यक्ष सुनील चौरडिय़ा, मीसाबंदी जगदीशचंद्र जोशी, अनुसूया जोशी द्वारा मंदिर क्षेत्र में निवासरत व सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व मास्क भेंटकर सम्मानित किया गया।

इन कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित:-

कोरोना काल में सेवा देने वाले समाजसेवी महेश तोतला, गोपाल सैनी, जगदीश सोमानी, प्रकाश समदानी, ओम अग्रवाल, नवीन गट्टानी, गौरव पाराशर, श्रीकांत खंडेलवाल, राहुल नीमा, शुभम बागड़ी, नगरपालिकाकर्मी त्रिभुवन जोशी, गौ सेवा में समर्पित पार्थ जोशी, विजय परिहार, अजय मारू, मितेष अहीर, रोहन घेंघट, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता राधा शर्मा, मंजू शर्मा, भारती नामदेव, श्वेता महावत एवं अन्नक्षेत्र में सेवा दे रही मुन्नीबाई व संगीतमय सुन्दरकाण्ड में शानदार नृत्य प्रस्तुति के लिए बाबूलाल प्रजापति व बाल कलाकार अथर्व नागदे को अथितिगणों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन नवीन गट्टानी व डा. अक्षय पुरोहित द्वारा किया गया। आभार हितेश गोयल ने माना।

Related Post