Latest News

कल कंजार्डा नाले में बहे वृद्ध का शव 28 घण्टे की मशक्कत के बाद मिला, एनडीआरफ ओर पुलिस द्वारा 28 घण्टे से जारी रहा रेस्क्यू

मंगल गोस्वामी September 11, 2021, 8:53 pm Technology

मनासा। शुक्रवार को दिन में 3 बजे के करीब कंजार्डा चौकी अंतर्गत आने वाले नया गांव के यहां से नाला पार करते समय तेज बहाव में दल्ला पिता गंगाराम भील उम्र 65 वर्ष निवासी नया गांव चौकी कंजार्डा बह कर चला गया था। वृद्ध के पानी मे बहने की सूचना पाते ही एनडीआरएफ की टीम व मनासा कंजार्डा पुलिस द्वारा रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था शुक्रवार शाम को देर शाम तक वृद्ध का पता नही चला अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा शनिवार को प्रात से मनासा एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ व पुलिस के संयुक्त दल द्वारा पुनः रेस्क्यू शुरू कर किया गया। कल ओर आज करीब 28 घंटे की मशक्कत के बाद आज वृद्ध का शव ढूंढ निकाला है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को अंचल में तेज बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर थे इस दौरान नया गांव निवासी दल्ला पिता गंगाराम भील उम्र 65 वर्ष गमी में बैठने गया था और वापस लौटते समय नाला पार करते के दौरान बह कर चला गया था जिसकी तलाश कल 3 बजे से देर रात तक की गई मगर शव नहीं मिल पाया आज प्रातः मनासा एसडीओपी संजीव मूले के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ टीम के साथ मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी कमान संभाली ओर सघन रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू दौरान थाना प्रभारी केएल डांगी भी एनडीआरएफ की टीम के साथ पानी में उतर कर वृद्ध के शव को तलाशने में जुटे रहे दिनभर की मशक्कत के बाद शाम 5 बजे के करीब वृद्ध दल्ला पिता गंगाराम शव घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर अटका हुआ मृत अवस्था मे मिला। शव को पुलिस ने बाहर निकालकर मनासा हॉस्पिटल पीएम के लिए भेज दिया । इस कार्य मे थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी, कंजार्डा चौकी प्रभाती एसएस तंवर, प्रआ नरेंद्र नागदा, आर.अशोक, आर.नवीन, आर.राजेश, आर.राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ एनडीआरएफ की टीम की प्लाटून कमांडर श्रीमती पूजा पंवार, वाहन चालक राधेश्याम, वाहन चालक आरिफ खान, बलवंत सिंह, जयंत राठौर, रविन नागदा, जसवंत पंवार, एसडीईआरएफ टीम के दशरथ गुणात,अशोक गुणात,श्यामलाल धनगर, मुकेश सूर्यवंशी, भरत प्रजापति, गौरव गुजराती की सराहनीय भूमिका रही। वृद्ध के शव मनासा अस्पताल में पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related Post