मनासा विधायक के हाथो मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देकर कोरोना वॉलिंटियर्स का किया सम्मानित

मंगल गोस्वामी September 11, 2021, 6:45 pm Technology

मनासा। कोरोना काल के दौरान जब सब डरे तथा सहमे हुए से थे उस दौरान अपनी निस्वार्थ सेवा कार्यों को देखते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने मुख्यमंत्री हस्तांतरित वाला प्रमाण पत्र "मैं कोरोना वॉलिंटियर्स" वाला प्रमाण पत्र मनासा जनपद पंचायत सभागृह में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें विधायक माधव मारू एवं जिला समन्वयक द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए मनासा के समीर मंसूरी, अश्विन सोनी, अनुराग शर्मा, फरजाना मंसूरी, पंकज प्रजापति, नमीरा शेख, पल्लवी राठौर, कविता बैरागी एवं मनासा तहसील के अन्य कोरोना वोलेंटियर को सम्मानित किया गया। एवं इनके सेवा कार्यो की सराहना की इस मौके पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विरेंद्र ठाकुर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, अधिकारीगण तथा कोरोना योद्धा उपस्थित रहे।

Related Post