Latest News

ग्राम तारापुर के गंभीरी नदी की बीच धारा में भगवान श्री कृष्ण कालिया नाग के फन पर कर रहे नृत्य, अद्भुत नजारे की ख़ास खबर

नरेंद्र गहलोत September 10, 2021, 8:37 pm Technology

नीमच। जावद तहसील के ग्राम तारापुर उम्मेदपुरा के बिच से निकलती गंभीरी नदी में बारिश के के पानी की तेज़ आवक होने से नदी की बीच धारा में भगवान् श्रीकृष्ण की कालिया नाग पर खड़े होकर नृत्य करने वाली प्रतिमा इस प्रकार लगने लगी मानो भगवान श्री कृष्ण साक्षात नदी में उतर कर नृत्य कर रहे हो। नामदेव समाज के पूर्व अध्यक्ष नागेश सुरागी ने नीमच हेडलाइंस को बताया कि गंभीरी नदी जो कि मोरवन के यहां से शुरू होती है और चित्तौड़गंढ तक जाती है। तारापुर से होकर गुजरती है नदी में एक चबूतरा बनाकर कालिया नाग के ऊपर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा विराजित की हुई है। भगवान श्री कृष्ण जब अपने सखाओ के साथ खेल रहे थे और उनकी गेंद खो गई थी उस समय भगवान कालिया नाग का घमंड तोड़ते हुए नदी से गेंद लाए थे और कालिया नाग के फन पर नृत्य किया था। यही सुंदर दृश्य आज तारापुर में देखने को मिल रहा है। दरअसल गंभीर नदी उफान पर है जिसके चलते नाग के चारों तरफ से पानी गुजर रहा है और भगवान श्री कृष्ण की सुंदर प्रतिमा नजर आ रही है। बताया गया कि जमीनी स्तर से लगभग 8 से 9 फीट की ऊंचाई पर यह प्रतिमा विराजित है। आज के इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए आसपास के गांवो के नागरिक भी पहुंचे।

Related Post