Latest News

जाट के पास ग्वालियर कला मे चल रही 7 दिवसीय श्री मद् भागवत कथा की हुई पूर्णाहुति

निर्मल मूंदड़ा September 10, 2021, 8:17 pm Technology

पं.श्री नागदा के श्री मुख से सैकड़ों महिला-पुरुष भक्तों ने प्रतिदिन किया कथा का रसपान

रतनगढ़। जाट के पास ग्वालियर कला ग्राम में चल रही 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की आज पूर्णाहुति हुई।इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित घिसालाल जी नागदा ने श्रीमद् भागवत कथा के दौरान संगीतमयी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर प्रतिदिन कथा सुनने आने वाले सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को अपने मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान कराया। इस दौरान संत श्री ने अपने श्रीमुख से भक्तिमय वातावरण मे भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में पूर्णतः मग्न कर दिया। पंडित श्री नागदा ने सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कई रोचक एवं भक्ति मय प्रसंगों के साथ ही संगीतमय भजनो से श्रोताओं को भाव विभोर करते हुए भक्ति रस में सरोबार कर दिया सैकड़ों महिला-पुरुष भक्तगण संगीतमय भजनों पर अपने आप को नृत्य करने से नहीं रोक सके। पंडित नागदा ने मनुष्य के भागवत कथा श्रवण से सत्य धर्म और मोक्ष के मार्ग प्रशस्त होने का रास्ता बताया। ज्ञात रहे कि जाट के पास स्थित ग्वालियर कला में तेजाजी महाराज सेवा समिति और ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा आयोजित इस भागवत कथा की पूर्णाहुति अवसर पर रतनगढ़ मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष जसवंत बंजारा ने पहुंच कर व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर संत श्री नागदा का पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा का पुष्पमाला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा के द्वारा मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की तरफ से 11 हजार रु. का सहयोग आयोजन समिति को दिया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बंजारा के साथ महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, ग्राम तुमड़िया से मानसिंह राजपूत, देवीलाल कुमावत, देवीलाल गुर्जर, जयराम धाकड़, नंदकिशोर धाकड़, मांगीलाल भील, छगनलाल भील, कन्हैयालाल भील, अशोक सोनी जाट आदि भी आदि मौजूद थे।

Related Post