Latest News

जीरन में अखंड प्रभात फेरी रामधुन का 60वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विकास सुथार September 10, 2021, 8:09 pm Technology

जीरन। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धर्म नगरी कहे जाने वाले व किलेश्वर महादेव की पावन धरा जीरन नगर में लगभग पांच दशक से अनवरत चल रही प्रातः कालीन रामधुन प्रभात फेरी का 60 वां वार्षिक उत्सव नगर में भव्य उत्साह के साथ मनाया गया। वर्षो पुरानी इस परंपरा के तहत नगर के धर्मानुजन प्रतिदिन प्रातः 4:00 बजे से रामधुन के साथ नगर के मंदिर मंदिर जाकर शीश नवाते हैं। यह परंपरा पिछले 59 वर्षों से अनवरत जारी हैं रामधुन की प्रभात फेरी का 60वां वार्षिक उत्सव गुरुवार 9सितंबर को 24 घंटे की अखंड रामधुन व शुक्रवार 10 सितंबर को हवन व नगर में प्रभातफेरी निकाली गई यह कार्यक्रम चारभुजा नाथ मंदिर सुधारों की घाटी पर समिति द्वारा मनाया गया। जिसमें नगर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई और पूरे नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम में भाग लिया वार्षिक परंपरा के अनुसार रामधुन अब यहां से अन्य मंदिर पर वर्ष भर के लिए स्थानांतरित हो जाती हैं महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद वर्ष 2021 - 22 के लिए आज से रामधुन मालियों की बावड़ी पर वीर हनुमान जी मंदिर पर स्थानांतरित हो गई मंदिर सदस्यों को प्रभात फेरी की जिम्मेदारी सौंपी व धर्म ध्वजा मंदिर समिति के सदस्यों को सौंपी गई। व आरती व प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Post