Latest News

पालसोड़ा की रेतम नदी में बढ़ी पानी की आवक, जिला कलेक्टर व एसडीएम ने किया औचक निरक्षण, आवागमन हुआ बन्द पढ़े योगेश बैरागी की खास खबर

Neemuch Headlines September 10, 2021, 8:06 pm Technology

पालसोड़ा। सुबह से ही लगातार बारिश के दौरान नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ गई है। वही ग्राम पालसोड़ा से झारड़ा रोड पर पड़ने वाली रेतम नदी में लगातार बारिश के दौरान पानी की आवक बढ़ गयी जिसको लेकर मुख्य रास्ते की पुलिया पर पानी बहने लग गया, जंहा शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल व एसडीएम एस.एल शाक्य ने रेतम नदी की पुलिया का औचक निरक्षण किया, वही पुख्ता इंतजाम के आदेश भी दिए, जिसको लेकर मुख्य मार्ग आवागमन को बन्द कर दिया गया ! आपको बता दे कि यह मार्ग सेकड़ो गांवों के आवागमन को जोड़ता है ! लगातार बारिश के दौरान पानी की आवक बढ़ने से पालसोड़ा से झारड़ा मार्ग का आवागमन बेरिकेट्स लगाकर बन्द कर दिया गया है। जंहा ड्यूटी पर चौकी प्रभारी हर्खियाखाल व टीम के साथ चौकीदार मौजूद थे।

Related Post