Latest News

झमाझम बारिश से कुकड़ेश्वर के बाजार में भरा पानी, नदी नाले उफान पर आवागमन हुआ बाधित

विनोद पोरवाल September 10, 2021, 8:04 pm Technology

कुकड़ेश्वर। गत रात्रि से अनवरत चल रही बारिश से नगर व आसपास के सभी नदी नाले उफान पर होकर आवागमन के मार्ग अवरुद्ध हो गये साथ ही नवीन सब्जी मंडी जो बस स्टैंड के नाले पर बनी होने से सकडी़ होकर पानी की आवक अधिक होने से मुखर्जी चौक सहित आसपास की अधिकतर व्यापारियों की दुकानों में पानी भर गया वो तो समय से पहले दुकानों का सामान सजगता के साथ व्यवस्थित कर लिया गया जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ माहेश्वरी जनरल स्टोर हर्षित माहेश्वरी ने बताया कि पानी की भारी आवक होने से मेरी दुकान में एक से 2 फीट तक पानी भर गया धनोतिया गारमेंट्स के अमृत धनोतिया ने बताया कि मेरी दुकान में करीब 2 फुट पानी घुस गया था सामान पहले ही व्यवस्थित कर लिया था इसलिए नुकसान नहीं हुआ अधिकतर व्यापारियों ने नुकसान की आशंका के चलते सामान दुकानों से हटा दिया था इसलिए नुकसान नहीं हुआ इसी प्रकार महादेव तालाब, सुंदर तालाब, मंगल गार्डन तालाब आदि के वेस्ट वैयर चालू हो कर नगर व क्षेत्र तरबतर हो गया अब इसी प्रकार बारिश चालु रही तो नुकसान होने का अधिक अंदेशा है।

Related Post