Latest News

जावद पुलिस ने दिखाई तत्परता 24 घंटे में नामदेव समाज का नाबालिग दस्तयाब, परिजनों को सोपा

NEEMUCH HEADLINES September 9, 2021, 11:04 pm Technology

जावद। दिनांक 7/09/ 2021 को फरियादी संदीप पिता सागरमल छीपा निवासी उम्मैदपुरा द्वारा रात्रि में थाने पर रिपोर्ट दर्ज किया कि उनका नाबालिक लड़का यश उर्फ नन्नू आज दिन में 11:00 बजे करीब जावद जाने का कह कर साईकल लेकर गया था, जो शाम तक घर वापस नहीं आया बालक के पिता द्वारा रात्रि करीब 12 बजे घटना की सूचना थाना जावद पर दर्ज कराई गई सूचना पर अपराध क्रमांक 447 /21 धारा 363 भादवि का कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से उक्त सनसनीखेज घटना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लिया गया। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सुन्दर सिंह कनेश एवं एसडीओपी जावद अजीत तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान के द्वारा तत्काल पृथक पृथक टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर बालक की तलाश में रवाना की गई, जो रात्रि में ही उक्त बालक की तलाश घटनास्थल उमेदपुरा तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्र सुखानंद उठाना जावद खोर नयागांव एवं रेलवे स्टेशन नयागांव हाईवे रोड ढाबों पर बालक के फोटो दिखाकर तलाश की।

यह ज्ञात हुआ कि लॉक डाउन के पूर्व बालक यश उसके परिजनो के साथ अहमदाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था। अतः यश के अहमदाबाद जाने की संभावना को देखते हुए थाना प्रभारी जावद के द्वारा तत्काल जीआरपी नीमच जीआरपी रतलाम को सूचना गई गई। प्रातः एक टीम को सीसीटीवी कैमरे चेक करने हेतु लगाया जिनके द्वारा जावद खोर नयागांव टोल टैक्स निम्बाहेड़ा तक के सीसीटीवी कैमरे गहनता से चैक किये गए जिनमें बालक साइकिल से निंबाहेड़ा तरफ जाते दिखाई दिया।

बालक यश के बारे में फोटो पंपलेट तैयार कराकर निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ उदयपुर, सांवरिया जी में सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई। परिणाम स्वरूप दिनांक 9/9/ 2021 की प्रातः थाना प्रभारी जावद के मोबाइल पर उक्त बालक के ग्राम शंभूपुरा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान में होने की सूचना मिलने पर तत्काल एक टीम शंभूपुरा चित्तौड़गढ़ भेजी गई। बालक दस्तयाब कर थाना लाया गया एवं घर छोड़कर जाने के संबंध में पूछताछ करते बालक द्वारा उसके पिता द्वारा सामान्य रूप से डांटने पर गुस्से में चित्तौड़गढ़ तरफ जाना बताया बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्य में राजेश सिंह चौहान थाना प्रभारी जावद व टीम उपनिरीक्षक एनएस चंद्रावत (सहायक उपनिरीक्षक पन्ना लाल चौहान ,प्रधान आरक्षक देवकिशन .प्रधान आरक्षक सौरभ सिंह प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण व आरक्षक रविंद्र पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही। उक्त बालक को सकुशल पाकर परिवार व क्षेत्र में पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक बालक के सकुशल बरामद किए जाने पर प्रशंसा की गई।

Related Post