Latest News

इको फ्रेंडली गणपती की प्रतिमा के साथ कल विराजेंगे गणपति महाराज

Neemuch Headlines September 9, 2021, 8:56 pm Technology

मनासा। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कल पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ घर घर सहित नगर में कई स्थानो पर भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना होगी। गणेश चतुर्थी को लेकर में एक ओर मूर्तियों की दुकानो पर मूर्ति खरीदने वालों की भीड़ दिखाई दे रही है वही मनासा नगर के गायत्री कालोनी निवासरत दो बेटियों रितिका सिलावट व योगिता सिलावट ने इको फ्रेंडली गणेश जी महाराज की प्रतिमा को मिट्टी से अपने घर मे ही बनाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है। व जब इनसे पूछा गया तो इनका कहना था की भगवान गणेश जी की प्रतिमा को हमने मिट्टी से बनाकर चतुर्थी के दिन इसे स्थापना कर विधिविधान से पूजा करने का संकल्प भी लिया है व अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन करेंगे।

Related Post