Latest News

आगामी त्यौहारो को लेकर सिंगोली मे शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न ये रहे मौजूद पढ़े खबर

प्रदीप जैन September 9, 2021, 8:25 pm Technology

कोरोना गाईड लाइन के तहत मनाये अपने पर्व ओर त्यौहार- अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन

सिंगोली। नगर एवं क्षैत्र मे आगामी त्यौहारो को लेकर गुरूवार शाम सिंगोली पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे सिंगोली तहसील के प्रभारी तहसीलदार एवं अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन एवं थाना प्रभारी आर सी दांगी ने समिति सदस्यो से आगामी त्यौहारो को कोरोना गाईड लाइन की पालना के साथ मनाने की बात कही। उपस्थित समिति के सभी लोगो ने शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही अपने पर्व ओर त्यौहार मनाने की बात बताई। बैठक के दौरान नगर की ज्वलंत समस्याओ पर भी चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने नवीन काॅलेज भवन को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने वाले सड़क मार्ग को शीघ्र बनाने तथा तिलस्वां चौराहे पर फल सब्जी के थेले के कारण होने वाली अव्यवस्थाओ को ठीक करने सहित नगर मे नशावृति और सट्टे जैसे अपराधो पर लगाम लगाने की बात रखी। जैन ने क्षैत्र मे फेल रही मौसमी बीमारियो पर भी अधिकारियो का ध्यान आकर्षित किया और साफ सफाई अभियान ओर डिडीटी पाउडर और फिनाइल छिड़काव की बात रखी। उपरोक्त सभी नगर हित के मुद्धो पर दोनो ही अधिकारियो ने सकारात्मक पहल कर शीघ्र हल करने की बात कही। बैठक मे अतिरिक्त कलेक्टर हिमांशु जैन, थाना प्रभारी आर सी दांगी,एसआई चुण्डावत, भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी, सासंद प्रतिनिधी राजकुमार मेहता, नगर भाजपा अध्यक्ष निशांत जोशी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मेव, बजरंग व्यायाम शाला संचालक औंकार लाल शर्मा, नगर कार्यवाह चन्द्र प्रकाश सोनी भाया, पूर्व पार्षद प्रशांत मलिक, वरिष्ठ पत्रकार मेहबूब मेव, सतीश सेन, अतुल मेहर, मुकेश माहेश्वरी, आजाद निलगर, निरंजन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सेन हेमराज धारवाल, नरेन्द्र शर्मा, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Post