Latest News

तेज बारिश के चलते बहते नाले मे काॅलेज स्पोर्ट्स अध्यापिका स्कूटी सहित बही, मौके पर मौजूद लोगो ने अध्यापिका को निकाला बाहर, वार्ड नंबर 15 मे बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, विधुत प्रदाय हुआ बंद

प्रदीप जैन September 9, 2021, 6:15 pm Technology

सिंगोली। पिछले दिनो क्षैत्र मे छुटपुट बरसात के अलावा जोरदार बरसात नही होने से लोगो के मन मे ये पानी की कमी को लेकर चिंता बनी हुई थी परन्तु गुरुवार दोपहर बाद अचानक जबरदस्त गर्जना के साथ तेज बरसात शुरू हो गई जो लगभग एक घण्टे तक एक जैसी बरसात पड़ती रही। लम्बे अंतराल के पश्चात अच्छी बारिश से लोगो के मन मे पानी की कमी को लेकर जो चिंता सता रही थी वो कुछ हद तक कम हुई है। तेज बरसात के कारण नगर के गली मोहल्ले ताल तलाईय्या बन गए और नदी नाले भी उफान पर आ गए जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते होते बचा हुआ यु की काॅलेज की स्पोर्ट्स अध्यापिका भारती चंदेल काॅलेज से स्कूटी पर अपने घर आ रही थी बिजासन माता के पास एक नाले से निकलते वक्त अपनी स्कूटी सहित तेज बहाव के कारण नाले मे बह गई घटना के समय मौके पर उपस्थित लोगो ने नाले के बहते पानी मे कुद कर अध्यापिका को नाले से बाहर निकाला जानकारी के अनुसार अध्यापिका को मामुली चोट आई है वही उनकी स्कूटी का अभी तक पता नही लगा है।

तेज गर्जना के कारण आसमानी बिजली भी जबरदस्त कड़की:-

दोपहर बाद जैसे ही नगर मे जबरदस्त गर्जना शुरू हुई लोगो मे आसमानी बिजली गिरने का भय सताने लगा ओर हुआ भी वही मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 15 मे विधुत विभाग के लगे ट्रांसफार्मर (डीपी) पर बिजली गिरने से डीपी मे कुछ नुकसान हुआ है। जिसके कारण तुरंत नगर मे विधुत प्रदाय बंद करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से कोई हताहत या जनहानी नही हुई है ।

Related Post