भादवा के दुसरे पखवाड़े में क्षैत्र में झमाझम बारिश से हर्ष, तेज़ गर्मी से आमजन को मिली राहत

विनोद पोरवाल September 9, 2021, 5:32 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी व आसपास के क्षेत्रों में भादवा के दुसरे पखवाड़े में झमाझम बारिश के समाचार से क्षैत्र वासियों में अपार हर्ष व्याप्त है। बुधवार भादवा सुदी बीज को रात्रि 1:00 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो गुरुवार दिन भर जारी रहा कभी तेज तो कभी कम बारिश लगातार होने से क्षैत्र तरबतर होकर नदी नाले उफान पर है इस बारिश से क्षैत्र में जल स्तर बडने लगा है और पानी की कमी दूर कर वर्तमान की सोयाबीन मक्का उड़द मूंगफली की फसलों को लाभ मिलने के साथ आने वाली फसलों के लिए यह भी फायदेमंद साबित होगा। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का तालाब लबालब भर कर तालाब की चादर चली और ओवरफ्लो चल रहा सभी ओर से इस बारिश के होने से खुशी के समाचार मिल रहें।

Related Post