रतनगढ़ में भव्य भागवत कथा का आयोजन, श्रीमद् भागवत मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बताती है- पंडित घीसालाल नागदा

निर्मल मूंदड़ा September 9, 2021, 12:47 pm Technology

रतनगढ़। श्रीमद् भागवत कथा संपूर्ण मानव जाति को अपने माध्यम से मोक्ष प्राप्ति का मार्ग दिखाती है भगवान श्री कृष्ण का जीवन चरित्र और उनका उद्देश्य संपूर्ण मानव जाति को अपने जीवन में अंगीकार कर उनके दिखाए सिद्धांतों व आदर्शों पर चलना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है उक्त आशय के विचार व्यास पीठ पर विराजित प्रसिद्ध कथावाचक विद्वान पंडित श्री घीसालाल जी नागदा ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के बीच भक्तों को अपनी मधुर वाणी में भजनों के बीच अपने मुखारविंद से बड़ी संख्या में उपस्थित भागवत श्रवण करने आए महिला पुरुष भक्तों के बीच व्यक्त किए। इस अवसर पर पं. श्री नागदा ने श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कई रौचक प्रसंगों व भजनो के माध्यम से सत्य धर्म और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बताया।ग्वालियर कला में श्री तेजाजी महाराज सेवा समिति एवं ठाकुर साहब श्री पुष्पेंद्रसिंह जी के रावले में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन भागवत कथा मे रतनगढ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा भी पहुंचे एवं व्यासपीठ का पूजन कर संत श्री नागदा जी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर आशिर्वाद लिया।इस अवसर पर उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए श्री मूंदड़ा ने कहा कि भागवत कथा के आयोजनकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजन जो श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण के लिए यहां उपस्थित हुए उन सभी भक्तों को भी कथा के श्रवण से पुण्य मिलता है जो भागवत कथा को सुनकर उनके आदर्शों का पालन करते हैं इस आयोजन मे उपस्थित होना हमारा परम सौभाग्य है हम भाग्यशाली हैं जो संत श्री व भक्तों के दर्शन करने और कथा में उपस्थित होने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर ओमप्रकाश मूंदड़ा निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष रतनगढ़ का साफा बांधकर कुमकुम तिलक लगा कर साथ में उपस्थित मंचासीन अतिथि जोगेन्द्र चारण युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष,विमल व्यास भाजपा नेता रतनगढ़, जगदीश सोनी,कमल बैरागी,छितरमल(सीएम) गुर्जर जाट,शंभुलाल गुर्जर नवलपुरा,भोमूलाल रेबारी का मंच पर आयोजन समिति के पुष्पराजसिंह, राघवेंद्रसिंह शक्तावत, सरपंच रामचंद्र गुर्जर, राजेंद्रसिंह चुंडावत, चैनसिंह चुंडावत,कालूसिंह सिसोदिया, राजेंद्रसिंह चौहान, नरेंद्रसिंह चुंडावत सहित तेजाजी महाराज समिति के सदस्यों द्वारा द्वारा कुमकुम तिलक, केसरिया दुपट्टा, पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्वालियर खुर्द, ग्वालियर कला, बस्सी,विजयपुर, माताकाखेड़ा, चड़ाचिड़ी, काबरिया खेड़ी,श्रीपुरा, जाट आदि क्षेत्र तक के सैकडों महिला पुरुष भक्तजन कथा श्रवण व धर्म लाभ लेने पहुंचे।आज पांचवें दिन की कथा समापन के अवसर पर अतिथियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजनों माताओं एवं बहनों ने कथा के विश्राम अवसर पर व्यासपीठ की आरती उतार कर पूजन किया एवं शीश नवाकर संत श्री का आशीर्वाद लिया। आयोजन समिति ने इस अवसर पर कथा में भक्ति रस का रसपान कर रहे सभी भक्तजनों का कथा श्रवण करने हेतु पधारने पर आभार व्यक्त किया।

Related Post