स.शि.मं.चड़ोल में इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाने की कार्यशाला सम्पन्न

Neemuch Headlines September 9, 2021, 11:51 am Technology

चड़ोल। विद्या भारती के निर्देशन में ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा द्वारा मार्गदर्शित नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर चड़ोल में ग्राम भारती नीमच जिला प्रमुख अशोक रावत, खोर संकुल प्रमुख सुनील पुरोहित के मार्गदर्शन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाने की कार्यशाला सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम सरस्वती शिशु मन्दिर चड़ोल के प्रभारी प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार जावी के नेतृत्व में विद्यालय के आचार्य परिवार से सुश्री अन्नू धाकड़, कमलेश धाकड़ व सुश्री राधा धाकड़, अरविंद बंजारा को प्रभारी बनाया गया। आचार्य परिवार द्वारा भैया, बहिनों के शिशु वर्ग एवं बाल वर्ग के सात समूह बनाए गए। भैया बहिनों के सभी समूह द्वारा लगभग एक फिट आकार की मिट्टी के गणेश जी की आकर्षक प्रतिमा बनाई सभी समूह के भैया बहिनों ने कार्यक्रम में पूरे समय पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की। 10 सितंबर गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होने वाले गणेशोत्सव में भैया, बहिनों द्वारा बनाई गई इन्हीं मूर्तियों की स्थापना की जाएगी और 10 दिन तक पूजा, अर्चना, आरती के बाद अनंत चतुर्दशी को विधि विधान से विसर्जन किया जाएगा। सरस्वती शिशु मन्दिर चड़ोल के भैया, बहिन हमेशा सृजनात्मक कार्यक्रमों में सहभागिता के लिये हमेशा तैयार रहेगा है सिर्फ आयोजन की प्रतीक्षा रहती है। उक्त जानकारी विद्यालय के सृजन प्रमुख सुश्री अन्नू धाकड़ ने दी।

Related Post