Latest News

जिला टीकाकरण अधिकारी अचानक पहुचे कुकड़ेश्वर वैक्सीनेशन सेंटर किया निरीक्षण

विनोद पोरवाल September 8, 2021, 9:36 pm Technology

कुकड़ेश्वर। भगवान महावीर शासकीय प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकड़ेश्वर के वैक्सीनेशन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया और मौजूद स्टाफ से चर्चा कर नियम के अनुरूप कार्य करने की बात कही व कहा की हमें 30 मिनिट वैक्सीनेशन लाभार्थी को बिठाना है वैक्सीनेशन का निरीक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संगीता भारती ने वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्यूटी पर डॉ वैभव दुआ मेडिकल ऑफिसर, जेपी गुप्ता कोविड टीकाकरण प्रभारी, बी.एन. अहिरवार रजिस्ट्रेशन, चंचल मालवीय स्टाफ नर्स, वेरीफायर कला चौधरी, रुकमणी पांडेय, स्टाफ आशा कार्यकर्ता द्वारा कोविड टीकाकरण किया जा रहा है टिकाकरण प्रभारी द्वारा क्षेत्र की जनता से निवेदन किया जा रहा की जिन्होंने अभी तक पहला डोज नहीं लिया हो वो शिघ्रता से सेंटर पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन टीका लगवाए और वंचित हो उन्हें भी समझाकर टीका लगवाए।

Related Post