बड़ी ही भव्यता और ढोल ढमाकों के बीच बाबा रामदेव की भादवी बिज का निकला जुलूस, आस्था व श्रृध्दा से झूमे भक्तगण

विनोद पोरवाल September 8, 2021, 9:31 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर एवं आसपास के क्षैत्र में भादवी बीज पर बाबा रामदेव के साथ ही वीषपान करने वाले कालेश्वर खाकर देव स्थानों व हिंगलाज माता मंदिर पर धूमधाम से पूजा अर्चना हुई इसी कड़ी में समीपस्थ ग्राम पंचायत फुलपुरा के गांव कड़ी खुर्द व दुदीखेड़ा में भादवी बीज पर श्री बाबा रामदेव जी की भव्य झांकी ढोल बैण्ड बाजो के साथ बाबा के भजन पर नाचते गाते बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चो द्वारा बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली जो कड़ी खुर्द के विष पान करने वाले श्री शेषावतार खाकर देव महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर राधा कृष्ण मंदिर चौक से होती हुई श्री पीर साहब धाम पहुंची शोभा यात्रा का ग्राम वासियों ने जगह-जगह स्वागत किया। इसी प्रकार दुदीखेड़ा में अति प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पर भी पूजा-अर्चना हवन व जुलूस निकला व महाप्रसाद वितरण और भंडारा चलता रहा। इसी प्रकार नगर एवं आसपास के स्थानों व मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना खीर का भोग लगाकर भादवी बीज मनाई।

Related Post