सिंगोली तहसील क्षैत्र मे मौसमी बीमारीयों का प्रकोप निरन्तर बढ़ रहा, वायरल, मलेरिया, ओर अन्य मौसमी बिमारीयो से परेशान हे क्षैत्रवासी

Neemuch Headlines September 8, 2021, 9:16 pm Technology

सिंगोली। सिंगोली तहसील क्षैत्र मे मौसमी बीमारियो का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षैत्र मे पिछले कुछ दिनो से वायरल, मलेरिया, ओर अन्य मौसमी बिमारियो के मरीजो की बढ़ती संख्या देखते हुए क्षैत्र वासीयो मे दहशत का वातावरण बना हुआ है। कोरोना महामारी के बीच इन मौसमी बिमारियो ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित नीजी चिकित्सालयो मे मौसमी बिमारियो के मरीजो की भीड़ देखने को मिल रही है। क्षैत्र के लोगो मे डेंगू जैसी घातक बिमारी का भय भी बना हुआ है।वर्तमान स्थिति मे देखा जाए तो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छह डाक्टरो के पद होने के बावजूद एक मात्र चिकित्सक कार्यरत होने से लोगो को मजबूरन निजी चिकित्सको की शरण मे जाना पड़ रहा है। क्षैत्रिय जनप्रतिनिधी और केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से यह क्षैत्र अपेक्षा करता है की शीघ्र ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वीकृत पदो के अनुसार चिकित्सको की नियुक्ती करवा कर क्षैत्र वासीयो को राहत प्रदान करेगे। जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी भी क्षैत्र मे बढ़ती मौसमी बिमारियो पर रोक लगाने का प्रयास करतेहुए नगर परिषद एवं पंचायतो के माध्यम से क्षैत्र मे साफ सफाई के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नालियो पर डीडीटी पावडर और फिनाइल का छिड़काव करवाये। जिससे मच्छरो की परेशानी से निजात के साथ मौसमी बीमारियो से भी छुटकारा मिलेगा।

Related Post