सिंगोली पुलिस ने लम्बे समय बाद पकड़ी 29 ग्राम स्मेक, चार आरोपी गिरफ्तार

प्रदीप जैन September 8, 2021, 9:13 pm Technology

सिंगोली। जिला पुलिस अधीक्षक सुरज वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश और अनुविभागिय अधिकारी अजित तिवारी के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थ पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिंगोली पुलिस निरिक्षक आर सी दांगी के नेतृत्व मे गठित दल ने दिंनाक 7-9-2021 को विशेष अभियान के अंतर्गत 29 ग्राम स्मेक एक मोटर साइकिल क्रमांक RJ-09 - SM-2148 पर सवार दो व्यक्तियो से मादक पदार्थ स्मेक पकड़ने मे सफलता हासिल की है। सिंगोली पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर कल शाम को नीमच सिंगोली रोड़ की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग स्मेक लेकर आने की जानकारी मिली इस पर नीमच सिंगोली मार्ग पर पुलिस ने नाका बंदी कर नीमच की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को रोक कर चेकिंग की गई तो इसमे ब्लेक कलर की सीडी डिलक्स क्रमांक RJ-09-SM-2148 मोटरसाइकिल पर सवार नरेंद्र सिंह पिता गजेन्द्र सिंह सौलंकी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 सिंगोली ओर चुन्नु उर्फ जाफर इमाम पिता कमालुद्धीन उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 सिंगोली की तलाशी लेने पर एक कपड़े के थेले मे छीपा कर रखी 29 ग्राम स्मेक बरामद की गई। मौके से दोनो आरोपियो को पुलिस दल पकड़कर थाने लाया और कढाई से पुछताछ की इस पर इन्होने यह स्मेक सिंगोली मे स्मेक बेचने वाले को देने जाने की बात बताई और बताया की इनके साथ इस काम मे पवन कुमार पिता मांगीलाल पंचौली उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 तथा इसाक पिता रूस्तम खां उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 का भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियो के सह-आरोपी के रूप मे पवन कुमार तथा इसाक को भी हिरासत मे लेकर चारो आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 137/21 एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21,29 मे मुकदमा दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया है।

Related Post