रेवली देवली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवक अभियान शिविर में विधायक परिहार बोले जल्द ही नीमच जिला होगा शत प्रतिशत वैक्सीनेट

Neemuch Headlines September 8, 2021, 9:10 pm Technology

नीमच। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवक अभियान शिविर का प्रशिक्षण वर्ग आज रेवली देवली में आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा उत्तर मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। आयोजन में क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार, उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, भाजपा जिला महामंत्री सुखलाल पवार, प्रभारी बंशीलाल राठौर, स्वास्थ शिविर प्रभारी मोहनलाल खींची, डॉ स्वप्निल वधवा, रितु नागदा, योगेश राजोरा आदि वक्ताओं ने शिविर को संबोधित किया। शिविर के दौरान सभी वक्ताओं ने कोरोना से कैसे बचा जा सकता है तथा हर एक को वैक्सीन लगवाना जरूरी है , साथ ही डॉक्टर वधवा एवं रितु नागदा द्वारा कोरोना के अलावा हनी बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है उसके बारे में सभी को विस्तृत से समझाया तथा उसको अपने दैनिक जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कहा कि कोरोना के बचाव में 2 गज दूरी मास्क है जरूरी के द्वारा ही इससे बचा जा सकता है। विधायक परिहार ने कहा कि सभी पंचायतों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो तथा जो पंचायत सबसे पहले सत प्रतिशत वैक्सीनेट होगा उनको प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन में लगातार सहयोग करने वाले स्वास्थ्य सेवकों का भी धन्यवाद दिया, तथा और भी आगे लगाता र देते रहें, इसे तो आग्रह किया। शिविर में उत्तर मंडल महामंत्री सूरत सिंह शक्तावत, संदीप पवार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भिमावत्त, उत्तर मंडल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, मुकेश नागदा, विश्वास पाटीदार, भोपाल अहीर,दिनेश गुर्जर, लक्ष्मीनारायण धाकड़, शांतिलाल नागदा,रेवली देवली सरपंच प्रतिनिधि तुलसीराम, किशनलाल नागदा, श्यामलाल नागदा, झमक लाल नागदा, बाबूलाल नागदा, लख्मी चंद कुमावत, रामनारायण मुंशी, श्याम लाल मुंशी, गणपत लाल नागदा, कैलाश नागदा, राजेश पाटीदार, दिलीप धाकड़, मुकेश मेघवाल, नागेश नागदा, हीरा लाल कुमावत, दिनेश शुक्ला, मुरारीलाल शुक्ला, दुष्यंत पुरोहित, रामेश्वर नागदा,बालू दास बैरागी सहित कई स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तर मंडल मीडिया प्रभारी मोहन नागदा ने किया तथा आभार उत्तर मंडल महामंत्री सूरत सिंह शक्तावत ने माना।

Related Post