Latest News

ग्राम उम्मेदपुरा के नामदेव समाज का 13 वर्षीय बालक नन्नू सायकल चलाते हुआ लापता

Neemuch Headlines September 8, 2021, 8:18 am Technology

जावद। समीपस्थ ग्राम उम्मेदपुरा निवासी संदीप नामदेव का 13 वर्षीय बालक नन्नू नामदेव दिनांक 7/9/21 को सुबह 11:00 बजे घर से बोल कर निकला कि मैं जावद जा रहा हूं। जो अभी तक वापस नहीं आया है। बालक नई रेंजर सायकल चलाकर घर से निकला है। जिस किसी व्यक्ति को बच्चा दिखे तो इस मो. नम्बर 7974766044 नंबर पर संपर्क करें। जो व्यक्ति इस बालक का पता बताएगा उसको उचित इनाम दिया जाएगा।

Related Post